Rahul Dravid isn’t just ‘Indiranagar ka Gunda’ but also ‘India ka Gunda’, Says Deepak Chahar (Image Source: Google)
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताने वाले दीपक चाहर क्रिकेट फैंस और कई दिग्गजों की जुबान पर छाये हुए हैं।
हालांकि यह बहुत कम लोगों को पता है कि दीपक चाहर से पहले भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के लिए आने वाले थे लेकिन राहुल द्रविड़ ने अपने जबरदस्त दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक खास रणनीति बनाई और चाहर को बल्लेबाजी में ऊपर भेजा। चाहर ने भी द्रविड़ की इस बात को सही साबित करते हुए 69 रनों की पारी खेली और और टीम को जीत के दरवाजे पर ले गए।
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक चाहर ने राहुल द्रविड़ के बारे में कई मजेदार बातें कही।