आईपीएल 2025 का छठा मैच आज (26 मार्च) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक संघर्ष करती दिखी हैं और इस मुकाबले में किसी एक टीम का जीत का खाता खुलना तय है। केकेआर और राजस्थान दोनों ने अपने पहले मैचों में हार का सामना किया है।
इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है। इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जो हाल ही में पैर की चोट के कारण व्हीलचेयर पर हैं, को मंगलवार को गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ उनके आगामी मुकाबले से पहले दिल खोलकर बात करते हुए देखा गया।
जी हां, द्रविड़ बेशक इस समय चलने की हालत में नहीं हैं लेकिन वो टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं और इसी कड़ी में उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उनसे बात की। इस इमोशनल पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Everyone’s favourite pic.twitter.com/VKPN9az6Xw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 25, 2025