VIDEO: 'राहुल द्रविड़ हैं या 16 साल का लड़का', द-वॉल की दहाड़ के सामने फीके पड़े रोहित-कोहली
IND vs AUS: सिराज के विकेट लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिएक्शन देखते बनता था। लेकिन, राहुल द्रविड़ के चेंज रूम से भाव ने कोहली-रोहित के रिएक्शन को ओवरशेडो कर दिया।
India vs Australia 1st Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को उस्मान ख्वाजा के रूप में पहली सफलता दिलाई। सिराज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सिर्फ एक गेंद का ही समय लिया। सिराज ने दिन का दूसरा ओवर फेंकते हुए उस्मान ख्वाजा को 1 रन पर पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट करना सिराज के लिए इतना आसान नहीं था क्योंकि ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था। इस अपील के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस का विकल्प चुना था। ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए सिराज ने ख्वाजा के पैड पर गेंद मार दी थी जो फ्लिक शॉट खेलने से चूक गए थे।
Trending
रिप्ले में पता चला कि उस्मान ख्वाजा आउट हो चुके हैं। जैसे ही मैदान पर मौजूद बड़ी स्क्रीन पर तीन लाल रंग दिखे वैसे ही रोहित शर्मा और विराट कोहली खुशी से झूम उठे। लेकिन, इस दौरान सारी लाइमलाइट टीम इंडिया क हेडकोच राहुल द्रविड़ ने बटोर ली। कैमरा जैसे ही टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ की ओर गया वैसे ही उन्हें गड़गड़ाहट की दहाड़ में उत्साह मनाते हुए देखा गया।
राहुल द्रविड़ और रोहित के रिएक्शन ने दिल जीत लिया #INDvsAUS #RohitSharma #RahulDravid pic.twitter.com/k0owm8qZ2Z
— binu (@binu02476472) February 9, 2023
यह भी पढ़ें: 'मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगा ऋषभ पंत, तुम्हारी चोट ने टीम के कॉम्बिनेशन को बिगाड़ दिया'
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर श्रीकर भरत और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया है। टीम इंडिया ने 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया। शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। वहीं लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं।