India vs Australia 1st Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को उस्मान ख्वाजा के रूप में पहली सफलता दिलाई। सिराज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सिर्फ एक गेंद का ही समय लिया। सिराज ने दिन का दूसरा ओवर फेंकते हुए उस्मान ख्वाजा को 1 रन पर पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट करना सिराज के लिए इतना आसान नहीं था क्योंकि ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था। इस अपील के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस का विकल्प चुना था। ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए सिराज ने ख्वाजा के पैड पर गेंद मार दी थी जो फ्लिक शॉट खेलने से चूक गए थे।
रिप्ले में पता चला कि उस्मान ख्वाजा आउट हो चुके हैं। जैसे ही मैदान पर मौजूद बड़ी स्क्रीन पर तीन लाल रंग दिखे वैसे ही रोहित शर्मा और विराट कोहली खुशी से झूम उठे। लेकिन, इस दौरान सारी लाइमलाइट टीम इंडिया क हेडकोच राहुल द्रविड़ ने बटोर ली। कैमरा जैसे ही टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ की ओर गया वैसे ही उन्हें गड़गड़ाहट की दहाड़ में उत्साह मनाते हुए देखा गया।
राहुल द्रविड़ और रोहित के रिएक्शन ने दिल जीत लिया #INDvsAUS #RohitSharma #RahulDravid pic.twitter.com/k0owm8qZ2Z
— binu (@binu02476472) February 9, 2023