Rahul Tewatia and Riyan Parag (RR vs SRH)
सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पांडे (54 रन, 44 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने एक समय अपने पांच विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे। यहां से तेवतिया ने एक बार फिर अपना चमत्कारी रूप दिखाया और इस बार उन्हें साथ मिला रियान पराग का। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर एक गेंद पहले राजस्थान को पांच विकेट से जीत दिला दी।
इस सीजन में पहली बार खेल रहे बेन स्टोक्स को राजस्थान ने जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा। स्टोक्स (5) यहां सलामी बल्लेबाज के तौर पर विफल रहे। उन्हें खलील अहमद ने आउट किया।
स्टोक्स के जाने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (5) रन आउट हो गए। जोस बटलर (16) भी जल्दी आउट हो गए। बटलर के आउट होने पे राजस्थान का स्कोर 26/3 था।