बटलर-जायसवाल के अर्धशतकों और बोल्ट की शानदार गेंदबाजी की मदद से राजस्थान ने दिल्ली को 57 रन से हराया
आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान ने जोस बटलर-यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया।
आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान ने जोस बटलर-यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। इस मैच में दिल्ली ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर खलील अहमद की जगह पृथ्वी शॉ को खिलाया। वहीं राजस्थान ने जोस बटलर की जगह मुरुगन अश्विन को खिलाया।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 98(51) रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के अलावा अंत में शिमरोन हेटमायर ने तेजी से 21 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मुकेश कुमार ने लिए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 36 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। उनके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव ने भी एक विकेट लिया।
Trending
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान वार्नर के बल्ले से निकले। उन्होंने 55 गेंद में 7 चौको की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ललित यादव ने 22 गेंद में 5 चौको की मदद से 36 रन बनाये। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने लिए वहीं 2 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किये। एक विकेट संदीप शर्मा ने भी लिया।