WATCH : बेटी के साथ बटलर ने किया 'गंगनम स्टाइल डांस', सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है वीडियो
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेशक निराशाजनक रहा हो लेकिन इस टीम के खिलाड़ी अपने फैंस को मैदान के बाहर भी खुश रखना जानते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जोस बटलर
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेशक निराशाजनक रहा हो लेकिन इस टीम के खिलाड़ी अपने फैंस को मैदान के बाहर भी खुश रखना जानते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जोस बटलर अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को बटलर की बेटी जॉर्जिया और राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ “गंगनम स्टाइल” में नाचते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending
बटलर की बेटी जॉर्जिया हाल ही में दो साल की हो गई हैं और इसी खुशी में रॉयल्स ने जश्न मनाने के लिए एक शानदार पार्टी रखी। इस दौरान राजस्थान के ट्विटर अकाउंट ने कई मज़ेदार वीडियो क्लिप साझा किए थे, जिसमें ये वीडियो भी शामिल था।
Papa Gangnam Style. #HallaBol | #RoyalsFamily | @josbuttler | @Dishantyagnik77 pic.twitter.com/Ihql9oG7qP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 3, 2021
वहीं, अगर आईपीएल 2021 की बात करें, तो कोरोनावायरस के चलते इस लीग को बीच में ही स्थगित करना पड़ा है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये बाकी बचे मैच बीसीसीआई किस दौरान पूरे करवाने के बारे में सोचता है।