IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 16वें सीज़न (2023) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। आगामी सीज़न के लिए कई टीमों ने तो अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। पिछले सीज़न की फाइनलिस्ट रही राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीज़न में एक कदम आगे जाने को बेताब होगी। हालांकि, इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग सुर्खियों में आ गए हैं।
पराग ने आगामी आईपीएल के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं। ऐसे में वो आईपीएल 16 में राजस्थान के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। हालांकि, आईपीएल के आगामी सीज़न की शुरुआत से पहले उन्होंने एक ऐसा ऐलान किया है जिसने गेंदबाजों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
रियान पराग ने कहा है कि उन्हें लग रहा है कि वो आगामी आईपीएल सीज़न के एक ओवर में 4 छक्के लगाएंगे। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस बार मेरी अंतरात्मा कह रही है कि मैं इस आईपीएल के एक ओवर में 4 छक्के मारूंगा।'
My inner conscience says i’m hitting 4 sixes in an over at some point this IPL..
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) March 14, 2023