IPL 2022: आरसीबी को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, जोस बटलर ने ठोका तूफानी शतक (Image Source: BCCI)
जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा (3-22) और ओबेड मैककॉय (3-22) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार (27 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में अब राजस्थान की टक्कर 29 मई को गुजरात टाइटंस से होगी।
बटलर ने इस सीजन अपना चौथा शतक जड़ा और 60 गेंदों में दस चौकों और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 106 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के बाद बटलर दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में चार शतक जड़े हैं।