आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रियान पराग के अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी के सामने जीत दर्ज करने के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है।
इस मैच में टॉस गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे और उन्होंने पावरप्ले के दौरान ही अपने तीन विकेट गंवा दिये। टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर आरसीबी के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए और 8 रनों के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का कमजोर पक्ष खुलकर सामने आया और उनका मिडिल ऑर्डर टीम के लिए सिर्फ 144 रन ही बना सका।
टीम को पहला झटका देवदत्त पडिक्कल(7) के रूप में लगा जो कि मोहम्मद सिराज के खिलाफ एलबीडब्ल्यू होकर आउट हुए। अश्विन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए थे और उन्होंने 17 रनों की पारी खेली। अश्विन को मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले के चौथे ओवर में आउट किया। इसके बाद टीम को दो बड़े झटके लगे जिसके दौरान जोस बटलर (8) और संजू सैमसन (27) पवेलियन लौटे।