गुवाहाटी, 30 मार्च: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है। राजस्थान की ओर से नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही खलील अहमद ने यशस्वी जायसवाल (4) को आउट कर दिया। इसके बाद नीतीश राणा और संजू सैमसन (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर तेजी से रन जोड़े और पावरप्ले खत्म होने तक स्कोर 79/1 कर दिया।
नीतीश राणा ने अपनी फॉर्म दिखाते हुए सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, संजू सैमसन 16 गेंदों में 20 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए। कप्तान रियान पराग (37) ने पारी को स्थिरता देने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।