Advertisement

IPL 2021: न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाला खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स में शामिल,बटलर हुए बाहर

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को जॉस बटलर के स्थान पर शामिल किया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस...

Advertisement
Rajasthan Royals sign Glenn Phillips for IPL 2021
Rajasthan Royals sign Glenn Phillips for IPL 2021 (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Aug 22, 2021 • 02:45 PM

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को जॉस बटलर के स्थान पर शामिल किया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने खुद को इस प्रतियोगिता से बाहर कर लिया है।

IANS News
By IANS News
August 22, 2021 • 02:45 PM

फिलिप्स इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबेडोस रॉयल्स का हिस्सा हैं जिसकी शुरूआत अगले हफ्ते से वेस्टइंडीज में होने जा रही है। फिलिप्स 19 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच जाएंगे और राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ जाएंगे।

Trending

अपने देश के लिए 25 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले फिलिप्स सीपीएल के साथ-साथ इंग्लैंड के वाइटलिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड का भी हिस्सा हैं। पिछले साल नवंबर में फिलिप्स ने 46 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा था और कॉलिन मनरो को पीछे छोड़ते हुए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले कीवी खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा टी-20 में उनके नाम तीन और शतक हैं। दो शतक उन्होंने ऑकलैंड की ओर से खेलते हुए और एक शतक उन्होंने जमैका टलावाज के लिए भी लगाया है।

टी-20 इंटरनेशनल में फिलिप्स के नाम 149.70 के स्ट्राइक रेट से 506 रन हैं। वह एक शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं। बटलर के नाम वापस लेने के बाद राजस्थान रॉयल्स को अब इंग्लैंड के तीन शीर्ष खिलाड़ियों की कमी खलेगी। जोफ्ऱा आर्चर जहां कोहनी की चोट की वजह से बाहर हैं, तो बेन स्टोक्स ने भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अनिश्चितकाल के लिए खुद को दूर कर लिया है।

इस समय अंक तालिका में रॉयल्स पांचवें स्थान पर काबिज हैं, आईपीएल 2021 में वह दोबारा अपने सफर की शुरूआत पंजाब किंग्स के खिलाफ करेंगे।

Advertisement

Advertisement