Advertisement
Advertisement
Advertisement

करो या मरो के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से

गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) कल करो या मरो के मुकाबले में पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा। मुंबई इंडियंस के हाथों

Advertisement
Rajasthan Royals
Rajasthan Royals ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2015 • 10:19 AM

नई दिल्ली, 15 मई (CRICKETNMORE) । गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) कल करो या मरो के मुकाबले में पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा। मुंबई इंडियंस के हाथों कल रात अहम मुकाबला गंवाने वाले नाइट राइडर्स को अंतिम चार में जगह बनाने के लिये कल हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं रॉयल्स को भी शीर्ष चार में प्रवेश के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है। केकेआर के 13 मैचों में 15 अंक हैं जबकि रॉयल्स उससे एक अंक पीछे है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2015 • 10:19 AM

बता दें कि गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम कल आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सकी अन्यथा प्लेआफ में उसका प्रवेश पक्का हो जाता। मुंबई की पारी के आखिरी पांच ओवर तक केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मेजबान के चार विकेट 79 रन पर उखाड़ दिये थे। आखिरी पांच ओवरों में हालांकि मुंबई ने 72 रन बना डाले। केकेआर को डैथ ओवरों में गेंदबाजी बेहतर करनी होगी।

Trending

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कल की हार के बाद कहा, ‘‘हमने शुरूआत अच्छी की थी। आखिरी पांच ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमें इसमें सुधार करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज भी फिनिशिंग नहीं कर सके। कुछ बल्लेबाज क्रीज पर जमने के बाद मैच नहीं जीता पाये। हमें इस पर मेहनत करनी होगी।’’ केकेआर के लिये कल युसूफ पठान ने 31 गेंद में 52 रन बनाये।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं 

राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, अजिंक्या रहाणे, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, रजत भाटिया, टिम साउथी, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, बेन कटिंग, करूण नायर, दीपक हुड्डा, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, प्रवीण तांबे, क्रिस मॉरिस, दिनेश सालुंके, रस्टी थेरॉन, प्रदीप साहू, बीरेंदर सरन, सागर त्रिवेदी

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव, मनीष पांडे, पैट कमिन्स, रेयान टेन दशकाटे, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, अजहर महमूद , ब्रैड हॉग, सुमित नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, किशन करियप्पा, वैभव रावल, जोहान बोथा


एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement