Rajasthan Royals vs Punjab Kings, Dream 11 Team
IPL 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने जीत के साथ अपने आईपीएल सीजन 16 की शुरुआत की है। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को DLS विधि के तहत 7 रनों से हराया था, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से मात दी थी।
इस मुकाबले में कप्तान के तौर पर सबसे अच्छी पिक विकेटकीपर बैटर जोस बटलर होंगे। पिछले साल के ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर ने इस साल भी तूफानी अंदाज में आईपीएल की शुरुआत की है। पिछले मैच में बटलर ने महज 22 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़कर 54 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 245.45 का रहा था। ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें ही कप्तान बनाया जाना चाहिए। उपकप्तान के तौर पर शिखर धवन, संजू सैमसन, या सैम करन पर दांव खेला जा सकता है।