Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमों राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को आईपीएल के 48वें मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने...

IANS News
By IANS News May 05, 2023 • 21:22 PM
Cricket Image for राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
Cricket Image for राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी (Image Source: Google)
Advertisement

पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमों राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को आईपीएल के 48वें मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि बाद में ओस पड़ने की संभावना कम है इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हमने अब तक अच्छी क्रिकेट खेली है। ड्रेसिंग रूम में भी माहौल अच्छा है और हम सभी इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठा रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह से पिछले दो तीन साल से मेहनत की है हम उनसे अभी और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Trending


गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते लेकिन खुद होम टीम के कप्तान भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि पिच आगे कैसा बर्ताव करेगी इसलिए देखते हैं आगे क्या होता है। हम परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हमारा ध्यान बस खेल का लुत्फ उठाने पर है। अगर हम यह करने में सफल रहे तो परिणाम भी हमारे पक्ष में रहेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान : जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : जो रूट, रियान पराग, कुलदीप यादव, मुरुगन अश्विन, के एम आसिफ

गुजरात : ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल

Also Read: IPL T20 Points Table

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, के एस भरत, शिवम मावी, साई किशोर


Cricket Scorecard

Advertisement