नई दिल्ली, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| देहरादून में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के पहले मुकाबले में गुरुवार को उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने बिहार की टीम को पहली पारी में केवल 60 रनों पर ही समेट दिया। पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम केवल 22.1 ओवर ही खेल पाई। मेजबान टीम की ओर से दीपक ढोपाला ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।
जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 65 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज करण कौशल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली।
शिलांग में खेले जा रहे एक अन्य मैच में अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी भी पहली पारी में अच्छी नहीं रही। मेघालय के खिलाफ जारी इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 64.3 ओवर में 166 रनों पर सिमट गई। समर्थ सेठ ने 50 रन बनाए जबकि गुरिंदर सिंह ने अपनी टीम के लिए पांच विकेट चटकाए।