Advertisement

रामेला, डी कॉक की बदौलत साउथ अफ्रीका ए ने बनाए 542 रन

वायानाड (केरल), 19 अगस्त| साउथ अफ्रीका-ए क्रिकेट टीम ने कृष्णागिरि स्टेडियम में भारत-ए के खिलाफ जारी पहले चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को ओमफिले रामेला (112) और क्विंटन डी कॉक (113) की शानदार शतकीय पारियों की

Advertisement
Ramela, de Kock made by 542 runs thanks to Sauthaf
Ramela, de Kock made by 542 runs thanks to Sauthaf ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 19, 2015 • 11:03 AM

वायानाड (केरल), 19 अगस्त| साउथ अफ्रीका-ए क्रिकेट टीम ने कृष्णागिरि स्टेडियम में भारत-ए के खिलाफ जारी पहले चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को ओमफिले रामेला (112) और क्विंटन डी कॉक (113) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 542 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रामेला ने जहां मैच के पहले दिन शतकीय पारी खेली, वहीं डी कॉक ने बुधवार को 102 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्के की मदद से तूफानी पारी खेली।

पहले दिन अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे तेंबा बावूमा (66) पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 293 रनों से आगे खेलने उतरे, हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके और 307 के कुल योग पर अभिमन्यु मिथुन का शिकार हुए। डेन पीड्ट (16) बल्ले से ज्यादा योगदान तो नहीं दे सके हालांकि डी कॉक के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 78 रनों की अहम साझेदारी जरूर निभाई।

हालांकि मैच का दूसरा दिन डी कॉक और कप्तान डेन विलास (75) के नाम रहा। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट की साझेदारी में छह से भी अधिक के औसत से 107 रनों की साझेदारी की। विलास ने 74 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाए। साउथ अफ्रीकी टीम ने बुधवार को 50.5 ओवरों में 249 रन जोड़ डाले। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किया, जबकि जयंत यादव और श्रेयष अय्यर को दो-दो विकेट मिले।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 19, 2015 • 11:03 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement