Advertisement

मिताली राज के विवाद में कोच रमेश पवार की छुट्टी तय,BCCI जल्द कर सकता है एलान

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (CRICKETNMORE)| हाल ही में वेस्टइंडीज में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को अंतिम एकादश से बाहर रखने के फैसले कारण भारतीय टीम के कोच रमेश पवार को इसका

Advertisement
mithali raj and ramesh powar
mithali raj and ramesh powar (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2018 • 12:25 AM

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (CRICKETNMORE)| हाल ही में वेस्टइंडीज में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को अंतिम एकादश से बाहर रखने के फैसले कारण भारतीय टीम के कोच रमेश पवार को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2018 • 12:25 AM

मिताली से विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पवार के कार्यकाल को विस्तार देने के मूड में नहीं लग रहा है और इसी वजह से उसने महिला टीम के लिए नए मुख्य कोच के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

Trending

बोर्ड और पवार के बीच करार के तहत अगर बोर्ड चाहे तो उनके कार्यकाल में 12 महीने का विस्तार दे सकता है। बीसीसीआई हालांकि नए कोच के लिए प्रक्रिया शुरू करने के मूड में है। नया कोच अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम की कमान संभाल सकता है। 

विश्व कप के सेमीफाइनल में मिताली को टीम से बाहर रखने पर विवाद बहुत गहरा गया था। मिताली ने एक पत्र लिख कर पवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे तो वहीं पवार ने भी बुधावर को विश्व कप के प्रदर्शन के संबंध में जो रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी उसमें मिताली के खिलाफ कई बातों का जिक्र किया है। 

पवार को पूर्व कोच तुषार अरोठे के स्थान पर विश्व कप तक टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया था। पवार का करार गुरुवार को खत्म हो चुका है। अरोठे भी टीम में विवाद के कारण इस्तीफा देकर चले गए थे। 

वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासकों की समिति (सीओए) चाहती है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) महिला टीम के कोच के लिए इंटरव्यू ले। इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। सीएसी पर ही भारत की पुरुष टीम का कोच नियुक्त करने की जिम्मेदारी है। महिला टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है जबकि इंटरव्यू 20 दिसंबर को लिए जाएंगे।  

Advertisement

TAGS
Advertisement