Advertisement
Advertisement
Advertisement

'टेस्ट क्रिकेट के साथ ऐसा मज़ाक नहीं होना चाहिए', पाकिस्तान की जीत के बावजूद नाखुश हुआ ये दिग्गज

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने बेशक ज़िम्बाब्वे को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया हो लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा इस जीत के बावजूद नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी ...

Advertisement
Cricket Image for 'टेस्ट क्रिकेट के साथ ऐसा मज़ाक नहीं होना चाहिए', पाकिस्तान की जीत के बावजूद नाखुश
Cricket Image for 'टेस्ट क्रिकेट के साथ ऐसा मज़ाक नहीं होना चाहिए', पाकिस्तान की जीत के बावजूद नाखुश (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 11, 2021 • 05:25 PM

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने बेशक ज़िम्बाब्वे को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया हो लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा इस जीत के बावजूद नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी  नाराजगी व्यक्त की है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 11, 2021 • 05:25 PM

बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम ने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को एक पारी और 147 रनों से हरा दिया था। इससे पहले ब्रेंडन टेलर की टीम को पहले टेस्ट में भी पारी और 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Trending

रमीज़ राजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “ऐसी बेमेल सीरीज़ नहीं होनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट पहले से ही दबाव में है और बहुत कम लोग इसे देखते हैं। यदि आप उन्हें इस तरह के एकतरफा मैच दिखाते हैं, तो वे फुटबॉल या अन्य खेल देखना शुरू कर देंगे। तीन दिवसीय टेस्ट मैच एक मजाक है।"

वहीं, अगर इस सीरीज़ की बात करें तो आबिद अली, अजहर अली, हसन अली और शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जबकि आबिद और अजहर ने 2 टेस्ट में क्रमशः 275 और 162 रन बनाए, हसन और शाहीन ने 14 और 10 विकेट लिए। 

Advertisement

Advertisement