'सम्मान मजबूत चरित्र से कमाया जाता है सांसारिक चकाचौंध से नहीं', मोहम्मद आमिर के सन्यास लेने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कसा तंज
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है। 28 साल के आमिर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा मैनेजमेंट के
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है। 28 साल के आमिर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा मैनेजमेंट के साथ काम कर पाएंगे जिसके चलते अब उन्हें ऐसा लगता है कि यह उनके लिए टीम छोड़ने का सही समय है।
आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगते हुए यह भी कहा था कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। आमिर के सन्यास लेने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने रिएक्ट किया है। रमीज राजा ने ट्वीट कर लिखा, 'मोहम्मद आमिर रिटायर हो गए। एक संभावित सुपर स्टार का दुखद अंत और युवाओं के लिए एक सबक। अपनी प्रतिभा का सम्मान करें और अपनी जिम्मेदारियों को समझें। पैसों को सम्मान समझने की गलती मत करो। सम्मान एक मजबूत चरित्र होने से कमाया जाता है न कि सांसारिक चकाचौंध से।'
Trending
मोहम्मद आमिर के सन्यास लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने उनसे बातचीत भी की है। आमिर के साथ चैट के बाद उन्हें यह स्पष्ट रूप से पता चला कि निकट भविष्य में उनका पाकिस्तान के लिए खेलने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, पीसीबी ने आमिर द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
Mohammad Amir retires. Sad untimely exit of a potential super star! And a lesson for aspiring youth: Respect your talent and understand your responsibilities. Don’t mistake wealth for respect. Respect is earned by having a strong character and not by worldly glitzy shit!
— Ramiz Raja (@iramizraja) December 17, 2020
आमिर ने किया था शाहिद अफरीदी को शुक्रिया: आमिर ने कहा था कि, 'ईमानदारी से कहूं, मुझे नहीं लगता कि मैं इस मैनेजमेंट के अंतर्गत क्रिकेट खेल पाउंगा। मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं, मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब इसे हैंडल नहीं कर सकता। मुझे बार-बार कहा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझमें बहुत निवेश किया है। मैं शाहिद अफरीदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने बैन से लौटने के बाद मुझे मौके दिए।'