Advertisement

VIDEO: क्या इसका ये जवाब देता कि हम सब नौकर रहेंगे इंडिया के, रमीज राजा का छलका दर्द

रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी चीफ के पद से हटा दिया गया है। रमीज राजा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को धमकी देने के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for Ramiz Raja Strong Reply To Indian Cricket Board
Cricket Image for Ramiz Raja Strong Reply To Indian Cricket Board (Ramiz Raja on india)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 29, 2022 • 03:35 PM

Ramiz Raja on india: रमीज राजा ने दुनिया न्यूज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'एक जो मैं समझता हूं मेरी कामयाबी रही है चेयरमैनशिप की वो ये कि मैंने लीडरशिप प्रोवाइड की है। हमने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों को ही तड़ी लगाई जब उन्होंने पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेलने से मना किया था। इसका रिजल्ट ये हुआ कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान आकर 7 टी20 खेला न्यूजीलैंड आ रहा है और वो भी एकस्ट्रा मैच खेलकर जा रहा है।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 29, 2022 • 03:35 PM

रमीज राजा ने आगे कहा, 'जब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को एशिया कप का होस्ट बनाया है और इंडिया से आवाज ये लगती है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे तो फिर इसका मैं उन्हें क्या जवाब देता। तो क्या इसका ये जवाब होता कि हम सब नौकर रहेंगे इंडिया के। वो एक वर्ल्ड पावर है अपने हिसाब से और हम हर चीज उनकी मानते जाएंगे। ये लीडरशिप नहीं होती।'

Trending

सुनो टीवी के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'हमने वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। हम एशिया कप फाइनल में खेले थे। भारत उसमें नहीं खेला था। भारत, एक अरब डॉलर का उद्योग, हमशे पीछे रह गया था। तोड़ फोड़ हुई, उनका अपना मुख्य चयनकर्ता, चयन समिति फायर कर दी गई। कप्तान बादल दिए गए क्योंकि उनको हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे कैसे आगे निकल गया।'

यह भी पढ़ें: बेवफा निकली धोनी की बाइक, कई बार मारी किक पैरों से पड़ा खींचना, देखें वीडियो

पीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए रमीज राजा ने आगे कहा, 'यह ठीक उसी तरह है जैसे फ्रांस फीफा विश्व कप फाइनल में खेलने के बाद भी अपने पूरे बोर्ड को निकाल देता है।' मालूम हो कि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को हराया था। इसके साथ ही पाक टीम ने 2022 टी20 वर्ल्ड कपर का फाइनल मुकाबला खेला था।

Advertisement

Advertisement