रणजी ट्रॉफी 2014- तमिलनाडु के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा कर्नाटक
गत विजेता कर्नाटक अपने चिर प्रतिद्वंद्वी तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरूआत करेगा
बेंगलूरू, 06 दिसम्बर (हि.स.) । गत विजेता कर्नाटक अपने चिर प्रतिद्वंद्वी तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरूआत करेगा। इस दौरान कर्नाटक के तीनों खिलाड़ियों रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे और स्टुअर्ट बिन्नी पर सबकी निगाहें होंगी ये तीनों खिलाड़ी 2015 के विश्व कप के लिए भारतीय टीम के अंतिम 15 सदस्यों में जगह बनाने पर लक्ष्य कर रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में मिली जीत के बाद कर्नाटक वर्तमान सत्र में सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है और उसके खिलाड़ियों - उथप्पा, पांडे और बिन्नी के विश्व कप के संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची में नाम के चयन ने मेजबानों के लिए मामला रोचक बना दिया है।
Trending
कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार विशेषकर केएल राहुल की अनुपस्थिति में फॉर्म में चल रहे उथप्पा पर टीम को ठोस शुरूआत दिलाने के लिए निर्भर होंगे। राहुल भारतीय टीम टेस्ट के सदस्य के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हुए हैं।
दूसरी तरफ तमिलनाडु अपने दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ के विदर्भ की टीम के चले लाने के बाद कड़ी चुनौती का सामना कर रही है। मध्यक्रम के बल्लेबाज आर प्रसन्ना के नेतृत्व में मेहमान टीम दिनेश कार्तिक और लक्ष्मीपति बालाजी जैसे बड़े खिलाड़ियों के अनुभव पर निर्भर करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द