Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: केदार, चिराग के शतक से महाराष्ट्र मजबूत

चेन्नई, 23 नवंबर | केदार जाधव (115) के बाद चिराग खुराना (नाबाद 112) के शतक की बदौलत महाराष्ट्र ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान केमप्लास्ट ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को असम

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016: केदार, चिराग के शतक से महाराष्ट्र मजबूत
रणजी ट्रॉफी 2016: केदार, चिराग के शतक से महाराष्ट्र मजबूत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 23, 2016 • 12:40 AM

चेन्नई, 23 नवंबर | केदार जाधव (115) के बाद चिराग खुराना (नाबाद 112) के शतक की बदौलत महाराष्ट्र ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान केमप्लास्ट ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को असम के खिलाफ पहली पारी में 542 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। केदार, चिराग के अलावा महाराष्ट्र की पारी में कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले (50) और नौशाद शेख (97) ने भी अहम योगदान दिए। कोहली ने खोला अपनी लाइफ का काला सच, ऐसा नहीं करते तो रह जाते काफी पीछे

पांच विकेट पर 352 के स्कोर से आगे खेलते हुए चिराग ने विशांत मोरे (48) के साथ छठे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी कर टीम को 451 तक पहुंचाया। चिराग ने अनुपम संखलेचा (34) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े। कोहली के बॉल टेंपरिंग को लेकर आईसीसी ने सुनाया चौंकाने वाला फैसला: BREAKING

असम के लिए अबू नेचिम अहमद और जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि मृन्मॉय दत्ता को दो विकेट मिले। दिन का खेल खत्म होने तक असम ने ऋषभ दास (नाबाद 53) और कुणाल सैकिया (नाबाद 38) की बदौलत तीन विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं। हालांकि पहली पारी के आधार पर असम अभी भी 410 रन पीछे है। पूरी खबर, सच आया सामने कोहली ने की थी बॉल टेम्परिंग करने की कोशिश..?

राहुल हजारिका (5), शिवशंकर राय और अमित वर्मा (27) के रूप में असम ने तीन विकेट गंवाए हैं। अनुपम संखलेचा ने लगातार दो गेंदों पर राहुल और शिवशंकर के विकेट चटकाते हुए असम को बड़ा शुरुआती झटका दिया। अमित का विकेट भी अनुपम ने ही हासिल किया। विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 2 दफा तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 23, 2016 • 12:40 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement