Ranji Trophy 2022-23: Pradipta Pramanik's fifer leads Bengal to final with win over MP (Image Source: IANS)
स्पिनर प्रदीप्त प्रमाणिक (5/51) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बंगाल ने रविवार को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन मध्य प्रदेश पर 306 रन की बड़ी जीत के साथ रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल में जगह बनाई।
548 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश अपनी दूसरी पारी में 241 रन ही बना सका।
इसी के साथ बंगाल ने एमपी से पिछले सीजन के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया। वे अब 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र से भिड़ेंगे।