IPL 203: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। मुंबई की इस जीत में भी उनके युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। तिलक वर्मा और नेहल वढेरा के अलावा तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल भी हीरो बनकर उभरे।
जहां तिलक वर्मा ने 26 रनों का अहम योगदान दिया तो वहीं पारी के आखिर में नेहल वढेरा ने 23 रन बनाकर अपनी टीम को 180 रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में मधवाल ने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए और लखनऊ को शर्मनाक हार थमा दी। मुंबई की इस जीत के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने भी एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है।
उन्होंने अपने इस ट्वीट में इन्हीं तीन खिलाड़ियों का जिक्र किया है और कहा है कि मुंबई के युवा खिलाड़ी किलर हैं। रणवीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'नेहल वढेरा शानदार रहे, आकाश मधवाल ने छाप छोड़ी है और तिलक वर्मा ने एमआई के शुरुआती अभियान को गति देने का काम किया। एमआई की युवा फसल किलर है।"
Nehal Wadhera has been clutch
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 24, 2023
Akash Madhwal has made a mark
Tilak Varma gave MI’s campaign early impetus
MI’s young crop are killers! @mipaltan @StarSportsIndia #IPLonStar #LSGvMI #akashmadhwal #TilakVarma #nehalwadhera