Cricket Image for Rashid Khan And Hardik Pandya Mocks Yuzvendra Chahal And Dhanshree Verma (Image Source: Google)
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी से गुगली गेंद करना सीखा है। चहल के इस पोस्ट पर राशिद खान और हार्दिक पंड्या ने उनके मजे लिए हैं।
वीडियो में चहल कह रहे हैं, दोस्तों हर स्पिनर को शादी कर लेनी चाहिए। इस पर धनश्री कहती हैं, शादी तो ठीक है, लेकिन हर स्पिनर को क्यों? तब चहल कहते हैं, क्योंकि मैंने गुगली डालना तो अपनी वाइफ से ही सीखा है। राशिद खान ने चहल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई मुझे तो शादी के बगैर गुगली याद है।'
