Rashid Khan World Record: यूएई टी20 ट्राई नेशन सीरीज (UAE T20I Tri-Series) का तीसरा मुकाबला बीते सोमवार, 1 सितंबर को शारजाह के मैदान पर खेला गया था जहां अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) ने यूएई टीम के 3 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ राशिद खान ने टिम साउदी (Tim Southee) को पछाड़ते हुए T20I का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में राशिद खान ने यूएई के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने यूएई के खिलाड़ी एथन कार्ल डिसूज़ा (11 बॉल पर 12 रन), आसिफ खान (03 बॉल पर 01 रन), और ध्रुव पाराशर (04 बॉल पर 01 रन) का विकेट चटकाया।
इसी के साथ अब राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 98 टी20I मैचों में 165 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए राशिद खान ने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी टिम साउदी को पछाड़ा जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 126 टी20 मैचों में 164 विकेट झटके थे।