चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया। इस मैच में ना तो अफगानिस्तान के गेंदबाज़ चले और ना ही बल्लेबाज़ लेकिन स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से अफगान फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
राशिद खान को गेंद से तो एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन जब उनकी टीम मैच हारने की स्थिति में थी तब उन्होंने आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी और 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। राशिद ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर लुंगी एनगिडी को छक्का मारकर हर किसी को हैरान कर दिया।
ये 35वें ओवर की तीसरी गेंद थी और लुंगी एनगिडी ने ऑफ के बाहर एक छोटी गेंद फेंकी। राशिद खान पहली गेंद खेलने के लिए तैयार थे और उन्होंने एक जोरदार स्क्वायर कट खेला जो डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्के के लिए चला गया। ये अफ़गानिस्तान के स्टार का एक बेहतरीन शॉट था जिसे देखकर स्टैंड में मौजूद अफगानिस्तान के फैंस खुशी से झूम उठे।
First ball, first six! #RashidKhan sends a strong message. Afghanistan is here to fight! No backing down in this #ChampionsTrophyOnJioStar clash! #ChampionsTrophyOnJioStar Afghanistan South Africa | LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports 18-1 pic.twitter.com/UzAR0Q0AkN
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 21, 2025