Most T20 Wickets: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ( Rashid Khan T20 World Record) टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए मंगलवार (4 फरवरी) को पार्ल रॉयल्स के खिलाफ हुए SA20 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चार ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। राशिद ने डुनिथ वेल्लालागे औऱ दिनेश कार्तिक को अपना शिकार बनाया।
26 साल के राशिद के अब 461 टी-20 मैच की 456 पारियों में 633 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 582 मैच की 546 पारियों में 631 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि राशिद ने साल 2015 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। राशिद दुनिया की सभी बड़ी टी-20 लीग खेल चुके हैं, आईपीएल और पीएसएल खिताब भी जीत चुके हैं। आईपीएल में वह फिलहाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज