अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने हाल ही में पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। इस एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत भी हो गई जबकि आम जनजीवन का भी भारी नुकसान हुआ है। राशिद ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इसे एक “बिल्कुल गलत और अमानवीय हमला” बताया।
इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान में होने वाली आगामी ट्राई-सीरीज़ से हटने का भी फैसला किया है और राशिद ने भी इस फैसले का समर्थन किया है। ACB के मुताबिक, ये हमला अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास पक्तिका प्रांत में हुआ, जहां तीन युवा क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून मारे गए। ये खिलाड़ी एक फ्रेंडली मैच के बाद अपने घर लौटे थे और उसी दौरान उरगुन में एक मीटिंग के दौरान एयरस्ट्राइक में मारे गए।
बोर्ड ने इस हमले को “कायराना हरकत” कहा और आरोप लगाया कि ये पाकिस्तानी सरकार की तरफ से किया गया हमला था। ACB ने साफ किया कि सीरीज से हटने का फैसला मारे गए खिलाड़ियों और आम लोगों के सम्मान में लिया गया है। 5 से 29 नवंबर के बीच लाहौर और रावलपिंडी में होने वाली ट्राई-नेशन सीरीज़ (पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान) अब अनिश्चित हो गई है।