15 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल नीलामी में 4 करोड़ की भारी-भरकम रकम पाकर सुर्खियों पानें वाले अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने भारत में क्रिकेट के भगवान माने जानें वाले सचिन तेंदुलकर को अपनी प्रेरणा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के दौरान वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी से मिलना चाहते हैं।
राशिद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि “आईपीएल में खेलना मेरे लिए बेहतरीन अहसास है। मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं। मेरे लिए वास्तव में यह मायनें रखता है कि मुझे इस लीग में खेलने का मौका मिल रहा है। यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है खासकर आनें वाली युवा पीढ़ी के लिए।“
“यह हमारे देश के क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा संदेश है। अफगानिस्तान के अंदर हुनर की भरमार है, बस उन्हें थोड़ी प्रेरणा की जरूरत है। उम्मीद है कि आने वाले समय में आप सब लोग हमारे देश से कई और बड़े नाम देखेंगे।“