अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बिग बैश लीग में भी सनसनी मचा दी है। जी हां, बुधवार यानि 12 जनवरी को उन्होंने इस सीज़न के अपने आखिरी मैच में धमाका करते हुए 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया ये मुकाबला राशिद के करियर का 300वां पेशेवर टी20 मैच भी था।
राशिद खान ने ब्रिस्बेन हीट की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस करते हुए अपने चार ओवरों में 17 रन देकर 6 विकेट लिए। इस करिश्माई प्रदर्शन के चलते वो बीबीएल में छह विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए। इस जीत के साथ ही एडिलेड स्ट्राइकर्स ने तीसरी जीत दर्ज की और अब वो नीचे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि राशिद खान को अपने पहले ओवर में 11 रन पड़े थे , लेकिन कप्तान पीटर सिडल ने अपने गेंदबाज पर पूरा भरोसा दिखाया और इसके बाद ऐसी आंधी आई जो 4 ओवरों में 6 बल्लेबाज़ों को अपने साथ उड़ा ले गई। राशिद के इस धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से स्ट्राइकर्स ने ये मैच 71 रनों से जीत लिया।