धमाकेदार छक्के और चौके के साथ राशिद खान ने आते ही मैच का मूड बना दिया था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट था। अगली ही गेंदों में डबल के बाद उन्होंने खेलने की कोशिश की नो-लुक फ्लिक, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने फुर्ती और फुर्सत का कमाल दिखाते हुए हवा में उड़कर करिश्माई कैच लपक लिया। ये कैच सिर्फ विकेट नहीं था, बल्कि गुजरात की रफ्तार को ब्रेक लगाने वाला पल भी था।
गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर में जब अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान बल्लेबाज़ी के लिए उतरे, तो उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज में छक्का और चौका जड़ दिया। पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार सिक्स और दूसरी पर स्क्वेयर लेग की तरफ चौका लगाकर लगा कि अब राशिद हाथ खोल चुके हैं और गुजरात की पारी को 220 के पार ले जाएंगे।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट था। अगली दो गेंदों में डबल और फिर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर राशिद ने खेलने की कोशिश की "नो-लुक फ्लिक"। बाउंड्री पर कोई फील्डर नहीं था, लेकिन इनर सर्कल में खड़े यशस्वी जायसवाल ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए दाहिनी तरफ फुल डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया और राशिद खान की पारी को सिर्फ 4 गेंद में 12 रन पर खत्म कर दिया।