Advertisement

राशिद का नो-लुक फ्लिक बना नो-चांस मूव, यशस्वी जायसवाल ने लपका करिश्माई कैच; देखें VIDEO

धमाकेदार छक्के और चौके के साथ राशिद खान ने आते ही मैच का मूड बना दिया था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट था। अगली ही गेंदों में डबल के बाद उन्होंने खेलने की कोशिश की नो-लुक फ्लिक, लेकिन..

Advertisement
राशिद का नो-लुक फ्लिक बना नो-चांस मूव, यशस्वी जायसवाल ने लपका करिश्माई कैच; देखें VIDEO
राशिद का नो-लुक फ्लिक बना नो-चांस मूव, यशस्वी जायसवाल ने लपका करिश्माई कैच; देखें VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 09, 2025 • 10:20 PM

धमाकेदार छक्के और चौके के साथ राशिद खान ने आते ही मैच का मूड बना दिया था, लेकिन कहानी में ट्विस्ट था। अगली ही गेंदों में डबल के बाद उन्होंने खेलने की कोशिश की नो-लुक फ्लिक, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने फुर्ती और फुर्सत का कमाल दिखाते हुए हवा में उड़कर करिश्माई कैच लपक लिया। ये कैच सिर्फ विकेट नहीं था, बल्कि गुजरात की रफ्तार को ब्रेक लगाने वाला पल भी था।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 09, 2025 • 10:20 PM

गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर में जब अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान बल्लेबाज़ी के लिए उतरे, तो उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज में छक्का और चौका जड़ दिया। पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार सिक्स और दूसरी पर स्क्वेयर लेग की तरफ चौका लगाकर लगा कि अब राशिद हाथ खोल चुके हैं और गुजरात की पारी को 220 के पार ले जाएंगे।

Also Read

लेकिन कहानी में ट्विस्ट था। अगली दो गेंदों में डबल और फिर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर राशिद ने खेलने की कोशिश की "नो-लुक फ्लिक"। बाउंड्री पर कोई फील्डर नहीं था, लेकिन इनर सर्कल में खड़े यशस्वी जायसवाल ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए दाहिनी तरफ फुल डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ लिया और राशिद खान की पारी को सिर्फ 4 गेंद में 12 रन पर खत्म कर दिया।

यहां देखें VIDEO:

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। साई सुदर्शन ने 82 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, वहीं जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों में 24 और राशिद ने 4 गेंदों में 12 रन जोड़कर टीम को 200 पार पहुंचाया। राजस्थान के लिए तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: वाशिंगटन सुंदर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

Advertisement

Advertisement