Advertisement

VIDEO: रवि बिश्नोई बने 'सुपरमैन', हवा में डाइव मारकर पकड़ा हसरंगा का कैच

भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 2 विकेट तो लिए ही लेकिन साथ ही उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।

Advertisement
VIDEO: रवि बिश्नोई बने 'सुपरमैन', हवा में डाइव मारकर पकड़ा हसरंगा का कैच
VIDEO: रवि बिश्नोई बने 'सुपरमैन', हवा में डाइव मारकर पकड़ा हसरंगा का कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 31, 2024 • 01:15 PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी-20 मैच सुपर ओवर में जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस रोमांचक मैच में एक समय श्रीलंका की टीम आसानी से जीत हासिल करती हुई नजर आ रही थी लेकिन भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के चलते लंकाई टीम ये मैच हार गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 31, 2024 • 01:15 PM

138 रनों को चेज़ करते हुए एक समय श्रीलंका टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 110 रन था और यहां से ये मैच जीतने के लिए भारत को चमत्कार की आवश्यकता थी और रवि बिश्नोई ने इस चमत्कार को करने की शुरुआत की। सबसे पहले उन्होंने कुसल मेंडिस का विकेट लिया और फिर आउटफील्ड में शानदार फील्डिंग करते हुए वानिंदु हसरंगा का एक करिश्माई कैच पकड़ा।

Trending

बिश्नोई का ये कैच 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला जब वाशिंगटन सुंदर ने ऑफ स्टंप के बाहर हसरंगा को गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने अपने फ्रंट लेग को हटाया और लेग साइड पर हवाई शॉट खेल दिया। हसरंगा के बल्ले और गेंद का कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ था और गेंद बल्ले के टॉप एज पर लगकर काफी देर हवा में रही। रवि बिश्नोई ने गेंद से नज़रें नहीं हटाईं और उन्होंने डीप स्क्वायर लेग से बाएं ओर दौड़कर हवा में डाइव लगाकर एक अद्भुत कैच पकड़ लिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इस मैच के हाइलाइट्स की बात करें तो भारत के पार्ट टाइम गेंदबाज़ों रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने आखिरी दो ओवर में 4 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया। इसके बाद भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वॉशिंगटन सुंदर आये और उन्होंने श्रीलंका को 0.3 ओवर में 2 रन पर ही रोक दिया। सुंदर ने सुपर ओवर में 2 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से सुपर ओवर करने महीश थीक्षणा आए और भारत के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। 

Advertisement

Advertisement