टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। 59 वर्षीय रवि कोच के रूप में अपने कार्यकाल के अंत की ओर हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मुकाबले से पहले रवि शास्त्री को काफी चिल मूड में देखा गया है। रवि शास्त्री से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मजाकिया अंदाज में उनके मुख से अपशब्द निकलते हुए सुना जा सकता है।
रवि शास्त्री के फनी अंदाज को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में, हेड कोच रवि शास्त्री को भरत अरुण के साथ मस्ती भरे अंदाज में चलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक आवाज आती है, 'इंडिया का कोच इतना छोटा कैसे हो गया। रवि भाई कैसे हो।' रवि शास्त्री को आवाज़ तो सुनाई देती है लेकिन ये पता नहीं चलता कि आवाज आ कहां से रही है।
रवि शास्त्री आवाज को सुनकर बिल्कुल हैरान रह जाते हैं और उनको यह कहते हुए सुना जाता है, 'किधर से आवाज आ रहा है #####।' बता दें कि रवि शास्त्री, एमएस धोनी और विराट कोहली की तिकड़ी के रूप में एक बार फिर से एकजुट होने के कारण फैंस निश्चित रूप से उम्मीद कर रहे हैं कि भारत टी 20 विश्व कप जीतेगा।
"Kidhar se awaz aa raha hai bhnch#d" pic.twitter.com/FuODWCorZr
— ShRuTi (@Quick__Single) October 23, 2021