IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जिससे पूर्व कोच रवि शास्त्री खासे नाराज़ नजर आए। उन्होंने लाइव टीवी पर इस फैसले की जमकर आलोचना की और इसे टीम मैनेजमेंट की बड़ी भूल बताया। शास्त्री ने कहा कि जब आपके पास दुनिया का नंबर वन गेंदबाज हो, तो उसे आराम देना समझ से परे है। उन्होंने कोचिंग स्टाफ और शुभमन गिल को भी घेरा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। पहला टेस्ट हारने के बाद जहां टीम इंडिया वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं टीम के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया गया है। यह फैसला पूर्व कोच रवि शास्त्री को बिल्कुल रास नहीं आया।
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपनी नाराज़गी साफ जाहिर की। उन्होंने कहा, "जब आपके पास दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद हो, तो उसे एक हफ्ते के लंबे ब्रेक के बाद आराम देना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। मैं इस फैसले से कतई सहमत नहीं हूं।" शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान शुभमन गिल की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि बुमराह जैसे मैच विनर को पहला टेस्ट हारने के बाद बाहर बैठाना टीम की स्ट्रैटेजी पर सवाल खड़े करता है।
quot;This becomes a very important Test matchquot;
mdash; Sky Sports Cricket (SkyCricket) July 2 2025
Ravi Shastri on the impact of Jasprit Bumrah missing the second Testpic.twitter.com/df2Y7sXWDA