टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड के बाद खत्म हो जाएगा। रवि शास्त्री ने साफ किया है कि अब वह टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए आवेदन नहीं करेंगे। रवि शास्त्री जिनके कार्यकाल में भले ही टीम इंडिया ने कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन, फिर भी टीम इंडिया ने विदेशों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।
रवि शास्त्री जो लंबे टाइम से टीम इंडिया के साथ हैं अब वह अपने जीवन में थोड़ा सा ठहराव चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रवि शास्त्री कार्यकाल खत्म होने के बाद आईपीएल कोचिंग या कमेंट्री में लौट सकते हैं। टीम के साथ विभिन्न दौरों पर यात्रा करना एक ऐसी चीज है जिससे वह अब बचना चाहेंगे।
रवि शास्त्री के कमेंट्री में वापसी पर एक सोर्स ने कहा, 'अगर रवि शास्त्री फिर से जुड़ना चाहते हैं तो कमेंट्री में वो लौट सकते हैं। उनका स्वागत रेड कार्पेट से किया जाएगा। मुझे कोई ऐसी आवाज बताओ जो उनकी आवाज से ज्यादा पहचानी जा सके।' खबरों की मानें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं।