रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस साल आईपीएल सीजन का आगाज पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करने वाली है। आरसीबी और पंजाब किंग्स के खिलाफ यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार(27 मार्च) की शाम को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले अब भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल आईपीएल में कमेंटेटर के रूप में वापसी कर रहे रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली इस साल ऑरेंज कैप जीत सकते हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस साल आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे। आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ डु प्लेसिस के कंधों पर होगी, ऐसे में कोहली अपना पूरा ध्यान सिर्फ बल्लेबाजी पर लगा सकते हैं। यही वजह है कि फैंस को भी काफी उम्मीद होगी कि कोहली इस सीजन खुब रन बनाए और ऑरेंज कैप जीते। हालांकि, इन सब के बीच अब रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दे दिया है। पूर्व हेड कोच ने कहा है कि अगर विराट आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हैं तो वह ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा सकते हैं।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'अगर विराट कोहली इस आईपीएल 2022 में ओपन करते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं।' उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि विराट किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे ये टीम के बैलेंस पर डिपेंड करता है। मुझे नहीं पता कि उनका मिडिल ऑर्डर क्या है। लेकिन अगर उनका मिडिल ऑर्डर मजबूत है तो कोहली के ओपनिंग करने में कोई बुराई नहीं है।