Advertisement

जहीर खान को हटाकर इसे टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं हेड कोच रवि शास्त्री, हुआ विवाद

13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट सलाहकार समिति ने सस्पेंस के बाद मंगलवार को रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया। इसके अलावा जहीर खान को टीम का गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के

Advertisement
Ravi Shastri wants Bharat Arun as bowling coach, prefers Zaheer Khan as consultant
Ravi Shastri wants Bharat Arun as bowling coach, prefers Zaheer Khan as consultant ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 13, 2017 • 09:11 PM

13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट सलाहकार समिति ने सस्पेंस के बाद मंगलवार को रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया। इसके अलावा जहीर खान को टीम का गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 13, 2017 • 09:11 PM

लेकिन इसके बाद एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। नए हेड कोच शास्त्री गेंदबाजी कोच के लिए जाहिर खान के चुने जानें से खुश नहीं हैं। खबरों के अनुसार शास्त्री चाहतें हैं कि भरत अरूण को गेंदबाजी कोच बनाया जाए। जिसके बाद ये बात सामनें आई है कि  क्रिकेट सलाहकार समिति ने जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाते समय शास्त्री को विश्वास में नहीं लिया। 

Trending

शास्त्री इस चीज को लेकर चिंतित हैं कि टीम इंडिया को पूरे 250 दिन तक अपनी सेवा नही दे पाएंगेजो कि एक कोच के लिये जरूरी है। जहीर 100 दिन के लिए ही अपनी सेवा दे पाएंगे। इसके अलावा उनकी सैलेरी को लेकर भी अभी कुछ तय नहीं हुआ है। शास्त्री चाहतें हैं की जहीर टीम में गेंदबाजी सलाहाकार की भूमिका निभाएं। 

आपको बता दें कि इससे पहले भी बीसीसीआई ने जहीर को गेंदबाजी कोच बनने की पेशकश की थी। लेकिन जहीर ने सिर्फ 100 दिन काम करने के लिए 4 करोड़ की मांग थी, जिसे बोर्ड ने नहीं माना ।  टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विराट कोहली का फेवरेट खिलाड़ी श्रीलंका दौर से पहले हुआ फिट

सीएसी के साथ मीटिंग में शास्त्री से गेंदबाजी कोच के लिए उनकी पसंद पूछी गई थी और उन्होंने भरत अरूण का नाम लिया था। सूत्रों के अनुसार सौरव गांगुली इस पर राजी नहीं हुए। इसके अलावा उन्होंने जेसन गिलेस्पी का नाम सुझाया था लेकिन वह पापुआ न्यूगिनी के अंतरिम कोच बन गए हैं। 

अब शास्त्री भरत अरूण के नाम पर अड़े हुए हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें अपना सहयोगी स्टाफ चुनने का हक है। वह भरत को गेंदबाजी कोच बनाने के लिए सोमवार को प्रशासकों की समिति से मिल सकते हैं।

गौरतलब है कि रवि शास्त्री के टीम इंडिया के डायरेक्टर रहते हुए भरत अरूण गेंदबाजी कोच थे। लेकिन जून 2016 में शास्त्री की विदाई के साथ अरूण का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। शास्त्री और अरूण के बीच अंडर 19 क्रिकेट के दिनों से दोस्ती है। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement