13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट सलाहकार समिति ने सस्पेंस के बाद मंगलवार को रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया। इसके अलावा जहीर खान को टीम का गेंदबाजी कोच और राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार बनाया।
लेकिन इसके बाद एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। नए हेड कोच शास्त्री गेंदबाजी कोच के लिए जाहिर खान के चुने जानें से खुश नहीं हैं। खबरों के अनुसार शास्त्री चाहतें हैं कि भरत अरूण को गेंदबाजी कोच बनाया जाए। जिसके बाद ये बात सामनें आई है कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाते समय शास्त्री को विश्वास में नहीं लिया।
शास्त्री इस चीज को लेकर चिंतित हैं कि टीम इंडिया को पूरे 250 दिन तक अपनी सेवा नही दे पाएंगेजो कि एक कोच के लिये जरूरी है। जहीर 100 दिन के लिए ही अपनी सेवा दे पाएंगे। इसके अलावा उनकी सैलेरी को लेकर भी अभी कुछ तय नहीं हुआ है। शास्त्री चाहतें हैं की जहीर टीम में गेंदबाजी सलाहाकार की भूमिका निभाएं।