Cricket Image for ENG vs IND: रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव होने से टीम पर पड़ा असर, देखें बल्लेबाज (Image Source: Google)
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जब पता चला कि टीम के कोच रवि शास्त्री का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है तो टीम कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई थी।
शास्त्री की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को आईसोलेट किया गया था।
राठौड़ ने कहा, "जाहिर है कि हमने इन्हें मिस किया। शास्त्री भाई, अरुण और श्रीधर काफी महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्होंने पिछले 5-6 वर्षो में काफी अच्छा किया है। टीम के बेहतर करने में इनका अहम योगदान है। यह सच है कि वे यहां नहीं हैं, जिस कारण सुबह थोड़ा इसका प्रभाव पड़ा। हमने यह फैसला किया कि जो हमारे हाथ में हैं हम लोग उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"