Advertisement
Advertisement
Advertisement

पर्थ में 4 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज बने आर अश्विन

पर्थ के वाका में भारत और यूएई के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर यूएई के बल्लेबाजों पर फंदा कसते हुए केवल 102 रन पर पूरी टीम को धराशायी कर

Advertisement
Ravichandran Ashwin becomes fourth Spinner to take
Ravichandran Ashwin becomes fourth Spinner to take ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2015 • 12:09 PM

28 फरवरी/,पर्थ (Cricketnmore) पर्थ के वाका में भारत और यूएई के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर यूएई के बल्लेबाजों पर फंदा कसते हुए केवल 102 रन पर पूरी टीम को धराशायी कर दिया। स्पिनर आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करी और 10 ओवर में अश्विन ने एक मेडन सहित केवल 25 रन देकर 4 विकेट झटके। अश्विन का यह वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2015 • 12:09 PM

पेस गेंदबाजों का गढ़ माने जाने वाले पर्थ की पिच पर अश्विन ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया जो स्पिन गेंदबाजों के द्वारा कम ही बन पाता है। पर्थ की पिच पर स्पिन गेंजबाजों ने विपक्षी टीम के 4 विकेट लेने के मामले में अश्विन तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन से पहले रवि शास्त्री और ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा कारनामा किया हुआ है।
ग्लेन मैक्सवेल ने पर्थ की पिच पर 4 विकेट लेने का कारनामा 2 बार किया है। वैसे वाका के पिच पर 36 बार ऐसा हुआ है जब गेंदबाजों ने 4 विकेट या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

Trending

पर्थ की पिच पर वन डे क्रिकेट में 4 विकेट लेने वाले स्पिनर 

रविचंद्रन अश्विन- 10 ओवर, 1 मेडन, 25 रन , 4 विकेट vs यूएई- 28 फरवरी 2015

रवि शास्त्री-ओवर- 6.5 मेडन-1 रन- 15, 5 विकेट V ऑस्ट्रेलिया पर्थ – 8 दिसंबर 1991

मैक्सवेल- ओवर- 8.1 ओवर्स,मेडन-1,रन 63, 4 विकेट,V वेस्टइंडीज – पर्थ – 3 फरवरी 2013

ग्लेन मैक्सवेल- ओवर 9.0 , रन 46, विकेट 4, vs  इंग्लैंड, पर्थ ,1 फरवरी 2015 

विशाल भगत (Cricketnmore)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement