इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। आलम ये है कि विराट ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 7 इनिंग में सिर्फ 75 रन बनाए हैं। ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली को फाइनल में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए और उन्हें नंबर-3 पर ही खेलना चाहिए। इस मुद्दे पर अब रविचंद्रन अश्विन ने अपना मत रखा है।
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि जो चीज खराब ही नहीं हुई है उसे ठीक करने का प्रयास ही क्यों हो। अश्विन ने कहा, 'हर कोई कह रहा है कि हमें दुबे की जगह जायसवाल को टीम में रखना चाहिए और जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए और विराट नंबर 3 पर खेलना चाहिए। जो टूटा नहीं है उसे ठीक क्यों करें? ऋषभ नंबर 3 पर खेल रहा है। जहां तक मुझे पता है, यह बहस का विषय नहीं है।'
कुल मिलाकर अश्विन ने ये साफ कर दिया है कि इंडियन टीम टूर्नामेंट में वहां खड़ी है जहां उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा कॉम्बिनेशन से टीम ने टूर्नामेंट में लगातार मैच जीते हैं और ये सही साबित हुई है। ऐसे में अश्विन के अनुसार कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करना बिल्कुल भी ठीक फैसला नहीं होगा।