Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष पर बरकरार रविचंद्रन अश्विन

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष 10 में शामिल अकेले

Advertisement
R Ashwin
R Ashwin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 08:28 AM

नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.) । भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष 10 में शामिल अकेले भारतीय हैं। वे इस सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर दूसरे तथा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे क्रम पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 08:28 AM

गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले और ऑस्ट्रेलिया के रेयान हैरिस दूसरे क्रम पर है। हैरिस चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह 29 स्थानों की छलांग लगाकर 36वें क्रम पर पहुंचे। बाएं हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर अब 40वें स्थान पर हैं, उन्होंने 13 स्थानों की छलांग लगाई।

Trending

इस बीच पाकिस्तान के यूनुस खान, मिस्बाह उल हक तथा अजहर अली ने ताजा जारी रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में छलांग लगाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 213 और 46 रन बनाकर टीम को 356 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले यूनुस एक क्रम की छलांग लगाकर छठें स्थान पर पहुंचे। यूनुस 2009 में इस सूची में शीर्ष पर पहुंचे थे। उन्होंने इस सीरीज में 759 अंकों के साथ 11वें क्रम से शुरुआत की थी। इस सीरीजमें यूनुस ने 468 रन बनाए और उन्हें कुल पांच स्थानों का फायदा हुआ। वे पांचवें क्रम पर चल रहे हाशिम अमला से मात्र 3 अंक पीछे हैं।

मिस्बाह ने 69 और 101 रन बनाए तथा वे तीन स्थानों की छलांग के साथ रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंचे। पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह ने सीरीज में 271 रन बनाए। अबू धाबी टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले अजहर अली नौ स्थानों की छलांग लगाकर 18वें क्रम पर पहुंच गए। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी 53 और 30 रनों की पारियां खेली थी। बल्लेबाजों की सूची में कुमार संगकारा पहले और एबी डी'विलियर्स दूसरे स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement