रविचंद्रन अश्विन ने एक साथ तोड़े नाथन लियोन के 2 महारिकॉर्ड, WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने व (Image Source: Jio Cinema)
India vs New Zealand 2nd Test: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। अश्विन ने भारत को पहली तीन सफलता दिलाई और टॉम लैथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 39 मैच की 74 पारियों में 189 विकेट (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में नाथन लियोन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 43 टेस्ट की 78 पारियों में 187 विकेट दर्ज है।