ravichandran ashwin gives befitting reply to tim pain in sydney test india vs australia (Image Credit : Twitter)
भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कर दिया है। हालांकि, इस टेस्ट के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में जबरदस्त नोक-झोंक भी देखने को मिली जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और और भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन आपस में भिड़ते हुए नजर आए।
भारत के लिए अश्विन और हनुमा विहारी की जोड़ी ने शानदार संयम दिखाते हुए इस टेस्ट को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन के इस संयम को देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बौखलाए हुए नजर आए और नाथन लॉयन के ओवर में स्लैजिंग पर उतर आए। इस दौरान पेन अश्विन को कहते हुए नजर आए कि वो इस टेस्ट के बाद ब्रिसबेन टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
पेन की इस स्लैजिंग का जवाब देते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा,’भारत दौरे पर आओ, वो तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी।’