इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बल्ले के साथ ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। इसके पीछे की वजह रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ उनका रन लेते समय रन आउट होना था। इस वजह से अश्विन जडेजा से काफी नाराज भी दिखाई दिए। अश्विन इस मैच में मात्र 1(11) रन बनाकर रन आउट हो गए।
भारतीय पारी का 91वां ओवर करने आये जो रुट की तीसरी गेंद पर अश्विन ने राइट साइड पर बैकफुट पंच लगाते ही रन लेने के लिए दौड़ पड़े। वहीं नॉन स्ट्राइक पर खड़े जडेजा गेंद की और देख रहे थे वो रन लेने के लिए नहीं दौड़े। ऐसे में अश्विन और जडेजा एक ही साइड पर आ गए। वहीं टॉम हार्टले ने अच्छी फील्डिंग करते हुए गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर बेन फोक्स को थ्रो कर दिया। फोक्स ने स्टंप में गेंद लगा दी। इसके बाद अश्विन और जडेजा के दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। आउट होने के बाद अश्विन जड्डू पर गुस्सा थे।
— Sitaraman (@Sitaraman112971) January 26, 2024
भारत ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए है। इसके साथ पहली पारी में उनकी कुल बढ़त 175 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा (81) और अक्षर पटेल (35) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। ये दोनों खिलाड़ी 63* (117) रन की साझेदारी निभा चुके हैं।