वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में दो महीनों से भी कम का समय बचा है और इसी बीच इंडियन टीम लगातार ही एक्सपेरीमेंट्स करके अपना बेस्ट कॉम्बिनेशनल खोजने की कोशिश कर रही है। इसी बीच स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 20 वर्षीय तिलक वर्मा को इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करने की बात कही है। अश्विन का यह बयान वर्ल्ड कप से कुछ ही समय पहले आया है जिस वजह से हर कोई हैरान हैं। अश्विन का मानना है कि तिलक रोहित जैसी प्रतिभा रखते हैं और इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है।
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन तिलक वर्मा के प्रदर्शन से खूब प्रभावित हुए हैं। अश्विन का मानना है कि तिलक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन टीम में बैलेंस लेकर आ सकते हैं। अश्विन के अनुसार अगर तिलक वर्मा को इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह एक ऑफ स्पिनर की भी भूमिका निभा सकेंगे। इसी के साथ-साथ वह टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी को भी कम करेंगे।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'तिलक वर्मा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उनका बैटिंग स्टाइल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किसी भी भारतीय खिलाड़ी से बिल्कुल अलग है। उनका गेम काफी हद तक रोहित शर्मा से मिलता है। वो पुल शॉट खेलते हैं जो अक्सर भारतीय खिलाड़ी इस तरह खेलते नहीं दिखते। तिलक का पुल शॉट उनका नेचुरल शॉट लगता है।'