Advertisement

सर जडेजा क्या नहीं कर सकते ! 2018 के बाद दिग्गज ने टी-20 क्रिकेट में किया ये असंभव कारनामा

आईपीएल के 20वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हरा दिया। यह चेन्नई की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है और इसी के साथ धोनी की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान

Advertisement
Ravinder Jadeja fifty, 5 sixes, 3 wickets and a maiden is out of the box performance
Ravinder Jadeja fifty, 5 sixes, 3 wickets and a maiden is out of the box performance (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Apr 26, 2021 • 04:27 AM

आईपीएल के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हरा दिया। यह चेन्नई की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है और इसी के साथ धोनी की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
April 26, 2021 • 04:27 AM

इस मैच में जडेजा ने कई कारनामे किए और गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में अपना परचम लहराया। जडेजा ने इस मैच में 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

Trending

जडेजा ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 13 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान जडेजा ने एक मेडेन ओवर भी डाला।

इसी के साथ टी-20 क्रिकेट इतिहास में जडेजा ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही मैच में एक अर्धशतक, 5 छक्के, 3 विकेट और मेडेन ओवर फेंकने का कारनमा किया। जडेजा से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली ने घरेलू टी-20 लीग में नॉर्थहैप्टनशायर के खिलाफ 2018 में यह कारनामा किया था।

बता दें कि जडेजा ने चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ 6 गेंदों में कुल 37 बटोरें थे।

Advertisement

Advertisement