भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर्स द्वारा अच्छी शुरुआत के बाद कंगारू टीम ने एकदम से अपने विकेट गंवा दिए और एक बड़े स्कोर तक पहुंचने की अपनी उम्मीदों को खत्म कर दिया। हार्दिक पांड्या ने शुरुआती तीन विकेट लेकर भारत की वापसी कराई तो वहीं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।
जडेजा ने अपने 10 ओवर में बेशक विकेट नहीं लिया लेकिन सिर्फ 34 रन देकर उन्होंंने एक छोर से प्रेशर बनाए रखा। हालांकि, एक पल ऐसा आया जब जडेजा को विकेट मिल सकता था लेकिन मोहम्मद सिराज ने कैच ड्रॉप कर दिया। इस ड्रॉप कैच को देखकर जडेजा को उन पर भड़कते हुए भी देखा गया। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर में देखने को मिली जब जडेजा के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने हवाई शॉट मारा लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ जिसके चलते टॉप एज लगा और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर खड़े मोहम्मद सिराज कैच के लिए दौड़े लेकिन डाइव लगाने के बावजूद वो इस कैच को नहीं पकड़ पाए।
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) March 22, 2023