Advertisement

ICC टेस्ट रैकिंग: रविंद्र जडेजा बने दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर, लेकिन अश्विन के लिए बुरी खबर

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़कर ताजा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। वह पहले से ही दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हैं।  यह पहला मौका

Advertisement
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 08, 2017 • 02:55 PM

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़कर ताजा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। वह पहले से ही दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हैं।  यह पहला मौका है जब जडेजा इस मुकाम पर पहुंचे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 08, 2017 • 02:55 PM

कोलंबो टेस्ट में भारत को श्रीलंका के खिलाफ मिली पारी और 53 रन की जीत में जडेजा ने अहम किरदार निभाया था। बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में नाबाद 70 रन और कुल 7 विकेट झटके। जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

Trending

उन्हें इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन उसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर उनके तीसरे टेस्ट मैच खेलने पर बैन लगा दिया गया।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

जडेजा बल्लेबाजी रैकिंग में 9 पायेदान की छलांग लगाकर 51वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 4 स्थान का फायदा हुआ है और वह 44वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा कोलंबो में शतक जड़नें वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्या रहाणे को भी रैकिंग में फायदा हुआ है। पुजारा ने 133 रन रन की पारी खेलकर अपने करियर के सर्वोच्च 888 पॉइट्स हासिल किए हैं औऱ वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि 132 रन की पारी खेलने वाले रहाणे 11वें नंबर से छलांग लगाकर नंबर 58 पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा गेंदबाजों की रैकिंग में मोहम्मद शमी 3 पायेदान के फायदे के साथ 20वें नंबर पर और उमेश याद 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीसरे पायदान पर धकेल दिया है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ - 941 पॉइंट

जो रूट - 891 पॉइंट

चेतेश्वर पुजारा - 888 पॉइंट

केन विलियमसन - 880 पॉइंट

विराट कोहली - 813 पॉइंट

अजिंक्य रहाणे - 776 पॉइंट

जॉनी बेयरस्टो - 772 पॉइंट

अजहर अली - 769 पॉइंट

हाशिम आमला - 764 पॉइंट

डेविड वार्नर - 75 9 पॉइंट

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग - गेंदबाज

रविंद्र जडेजा - 893 पॉइंट

जिमी एंडरसन - 860 पॉइंट

आर अश्विन - 842 पॉइंट

जोश हेजलवुड - 826 पॉइंट

रंगाना हेराथ - 817 पॉइंट

कागिसो रबादा - 785 पॉइंट

स्टुअर्ट ब्रॉड - 775 पॉइंट

डेल स्टेन - 763 पॉइंट

वर्नन फिलेंडर - 751 पॉइंट

नील वैगनर - 745 पॉइंट

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर

रविंद्र जडेजा - 438 पॉइंट

शाकिब अल हसन - 431 पॉइंट

आर अश्विन - 418 पॉइंट

मोईन अली - 40 9 पॉइंट

बेन स्टोक्स - 360 पॉइंट

Advertisement

TAGS
Advertisement