RECORD: रविंद्र जडेजा ने टिम पेन को आउट कर रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बने
29 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर...
29 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
जडेजा ने दूसरी पारी में मार्कस हैरिस, मिचेल मार्श और ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन को अपना शिकार बनाया (खबर लिखे जाने तक)। टिम पेन का विकेट लेते ही वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दसवें गेंदबाज बन गए हैं।
Also Read
तीसरा टेस्ट: टीम इंडिया विशाल जीत से सिर्फ 5 विकेट दूर, 37 साल का सूखा होगा खत्म
जडेजा के 40 टेस्ट मैचों में 190 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना को पीछे छोड़ा। प्रसन्ना ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 49 टेस्ट मैचों में 189 विकेट हासिल किए थे।
गौरतलब है कि इससे पहले एडिलेड औऱ पर्थ में खेले गए दो टेस्ट मैचों में जडेजा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए थे।